घर-घर चलेगा दस्तक अभियान, चिन्हित किए जायेंगे टीकाकरण से वंचित बच्चे व बुजुर्ग

img

पडरौना ( कुशीनगर)। जिले में 24 से 29 जनवरी ( 26 जनवरी को छोड़कर) तक हर घर दस्तक अभियान चलेगा। अभियान में लगे कार्यकर्ता कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण में वंचित दो साल तक के बच्चे एवं कोविड टीकाकरण से वंचित 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग चिन्हित किए जाएंगे।

vaccination

उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने डब्लूएचओ के सहयोग से सीएमओ सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले सभी पर्यवेक्षकों और कार्यकर्ताओ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जानकारी दे दी जाए।

सीएमओ ने कहा अभियान के पूर्व सर्वेक्षण को स्टीकर, चाक एवं रिपोर्टिंग प्रारूप उपलब्ध करा दिया जाए। सर्वेक्षण टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रारूप के अनुसार सूचनाओं को एकत्र किया जाएगा। टीम द्वारा प्रत्येक घर की दीवार पर पल्स पोलियो अभियान की तरह डेट अंकित किया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. ताहिर अली ने कहा कि अभियान के दौरान यदि टीम के सदस्यों को किसी घर में ‘सारी'(सिवर एक्यूट रिस्पाइरेटरी इन्फेक्शन) का रोगी मिलता है तो उन रोगियों की पल्स आक्सीमीटर से जांच की जाए। इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षण के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी को दी जाए। चिकित्सा अधिकारी मरीजों के इलाज की व्यवस्था कराएंगे।

बैठक को गोरखपुर से आए डब्ल्यूएचओ के एसआरटील डाॅ.देबी प्रसाद गोस्वामी ने भी संबोधित किया। डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डाॅ.अंकुर सांगवान ने कहा प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे। ग्रामीण क्षेत्र की टीमों में आशा व आंगनबाड़ी अनिवार्य रूप से रखा जाएगा। जिले में कुल करीब एक हजार टीम लगायी जाएगी। सभी टीम को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ब्लाॅक स्तर से प्रशिक्षित किया जाएगा।

अभियान में इन्हें भी किया जायेगा चिन्हित

  • कोविड के लक्षण युक्त व्यक्ति
  • नियमित टीकाकरण से वंचित दो साल तक के बच्चे
  • 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में टीके की प्रथम डोज से वंचित लोग

31 जनवरी को होगा नियमित टीकाकरण

सीएमओ ने कहा कि 24 से 29 तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान की वजह से 29 जनवरी को होने वाले नियमित टीकाकरण का कार्य 31 जनवरी को कराया जाएगा।

Related News