डेविड वॉर्नर ने इस खिलाड़ी को दिया हैदराबाद की जीत का श्रेय़, कहा- इसकी वजह से जीते हम

img

नई दिल्ली॥ SRH के कप्तान डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के विरूद्ध तीन विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज राशिद खान की जमकर तारीफ की है। राशिद खान ने मात्र 14 रन देकर तीन विकेट झटके। राशिद को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

David Warner IPL

मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड वॉर्नर ने कहा,”राशिद को पता था कि उसे क्या करना है।उसने दिल्ली के विरूद्ध जो गेंदबाजी की वह लाजवाब थी। उसे पता था कि उसे स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी है। उसे पता था कि अभिषेक के साथ उसे दिल्ली के विरूद्ध बड़ा रोल अदा करना था। अभिषेक ने चार ओवर डाले और आखिरी ओवर में उसकी पिटाई हुई जिस वजह से राशिद पर दबाव आ गया।” वॉर्नर का साफ कहना है कि अगर राशिद खान ना होते तो हम ये मैच नहीं जीत पाते।

केन विलियमसन को लेकर कही ये बात

साथ ही वार्नर ने दिल्ली के गेंदबाजों की भी प्रशंसा की। वॉर्नर ने कहा “मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाना ज्यादा अच्छा है। हमने टॉस हारा, लेकिन हम।पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। मुझे लगता है कि दिल्ली ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने मुझे और जॉनी को रोक कर रखा। उन्होंने पावरप्ले में हमारे विरूद्ध फील्डिंग भी जबरदस्त लगा रखी थी। केन विलियमसन ने आकर अच्छी बल्लेबाजी की और श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है जिन्होंने मिडिल ओवर में अच्छा खेल दिखाया।”

उन्होंने आगे कहा “हम 170-180 रन बनाना चाहते थे, लेकिन हमारे मिडिल ऑडर ने उतना अच्छा नहीं खेला। दिल्ली के विरूद्ध हम सब साथ थे और हमने खुद पर भरोसा दिखाया। हमने शुरुआत में विकेट मिले, लेकिन फिर भी हम शांत रहकर गेंदबाजी करते रहे। अगर हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मैं अपने गेंदबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताता हूं।”

 

 

Related News