डी कॉक ने फिर खेली विस्फोटक पारी, इस टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया

img

सेंट जॉर्ज॥ साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 1 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को इविन लुईस और लेंडल सिमंस से तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6.4 ओवरों में 55 रन जोड़े। इस साझेदारी को जॉर्ज लिंडे ने तोड़ा। लिंडे ने सिमंस (22) को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। अगले ही ओवर में 57 के कुल स्कोर पर तबरेज शम्सी ने लुईस (27) को चलता के साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता दिलाई। जेशन होल्डर (16) और शिमरॉन हेटमायर (17) कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः लुंगी एंगीडी और शम्सी के शिकार बने।

इसके बाद बैटिंग करने आये कीरोन पोलार्ड केवल 1 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। वेस्टइंडीज की टीम 104 रनों पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में आ गई। लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन (27) आंद्रे रसेल (25) और फैबियन एलेन (नाबाद 14) ने अपनी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की,लेकिन लक्ष्य से एक रन दूर रह गए। साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो व कागिसो रबाडा, लुंगी एंगीडी और जॉर्ज लिंडे ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया। साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (72), वार डन डूसेन (32) और एडन मार्करम (23) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मकॉय ने चार और ब्रावो ने 3 विकेट लिया।

Related News