इस देश में आया भूचाल, 96 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

img

इंडोनेशिया में भूकंप के कारण मरनेवालों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है जबकि 70 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित कर दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की ओर से सोमवार को ये सूचना दी गई है।

Earthquake

मीडिया संस्थानों की ओर से कहा गया है कि 14 और 15 जनवरी को देश के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत में तेज भूकंप आने के कारण 81 लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप के कारण 28000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया था। इसके अलावा 1,150 घर नष्ट हो गए थे।

आपको बता दें कि भूकंप या भूचाल पृथ्वी की सतह के हिलने को कहते हैं। ये धरती के स्थलमण्डल (लिथोस्फ़ीयर) में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने वाली भूकम्पीय तरंगों की वजह से होता है। भूकम्प बहुत हिंसात्मक हो सकते हैं और कुछ ही क्षणों में लोगों को गिराकर चोट पहुँचाने से लेकर पूरे नगर को ध्वस्त कर सकने की इसमें क्षमता होती है।

 

Related News