जनवासे में मौजूद थी ‘मौत’, कार पीछे करते ही चली गई 6 लोगों की जान, CM दुखी

img
लखनऊ। मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में हुए कार हादसे में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के छह बारातियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद करने का निर्देश दिया है।
death
महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के स्वासा माफ गांव से लखन अहिरवार के पुत्र मनोज अहिरवार की बरात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा गांव में गई थी। वहां जनवासा दिया गया। जनवासे में कुआं था । गांव का छत्रपाल सिंह अपनी कार लेकर बारात में गया था। इसमें लगभग नौ बराती सवार थे।
रात को बैक करते समय गाड़ी पास में ही स्थित खुले कुएं में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन बारातियों को कुएं से पुलिस ने निकाला।
 
ये हैं मृतक
मृतकों में घनश्याम अहिरवार (50), राम रतन अहिरवार (35), कुलदीप (22) , राजू कुशवाहा (30), छत्रपाल सिह (35) निवासी स्वासा माफ थाना चरखारी और रामाधीन निवासी पनवाड़ी शामिल हैं। घायलों में तेजराम (28), चेतराम, लक्ष्मण शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दी।
Related News