IPL से बाहर 14 करोड़ का ये खिलाडी, CSK को लगा बड़ा झटका

img

मुंबई, 13 अप्रैल। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) टीम के ऑलराउंडर दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गये हैं। चाहर को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौरान दोबारा चोट लग गयी। चाहर फरवरी में पैर में लगी चोट से उबरने के लिए एनसीए गए थे, मगर वहां उनकी पीठ में भी चोट लग गई।

Deepak Chahar

वहीँ आपको बता दें कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सीएसके ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। सीएसके को उम्मीह है कि वह अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पहले फिट हो जाएंगे पर उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए इसकी संभावना नहीं है। चाहर को एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौरान चोट लगी।

गौरतलब है की दीपक चाहर एक महीने से अधिक समय से एनसीए में हैं, जहां वह फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पैर में लगी चोट से उबरने के लिए गए थे। चाहर को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान पैर में चोट लगी थी और इस कारण वह अपना स्पैल पूरा किए बगैर मैदान से बाहर हो गये थे। इसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

Related News