दिल्ली: 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ पारा इतने डिग्री पहुंचा, आज साल का सबसे सर्द दिन

img

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं राजधानी दिल्ली भी इससे अछूते नहीं है. आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. राजधानी में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 2.4 डिग्री पर पहुंच गया.

वहीँ इस ठंड की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने कहा कि उनके रिकॉर्ड अनुसार, 118 साल में ये दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे पहले 1997 में इतनी लंबी ठंड पड़ी थी. साथ ही मौसम विभाग के तरफ से बताया गया है कि राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम में भी सर्दी से लोग ठिठुरे पड़े हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा.

दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं. इससे पहले 1997 में ऐसा हुआ था जब लगातार 17 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ी थी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम 1919, 1929,1961 और 1997 में रहा है.

इतने साल पहले जारी हुआ था पहला आधार कार्ड, इतने करोड़ के पार हुई संख्या

Related News