गैस चैंबर बनी दिल्ली, सांस लेने में भी हो रही दिक्कत, इतने गंभीर स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

img

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को अभी वायु प्रदूषण से राहत मिलती हुई नहीं नजर आ रही है। हवा की रफ्तार धीमी होने के कारण शनिवार को प्रदूषण स्तर में और अधिक वृद्धि हो गयी। शुक्रवार को भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां सुबह के समय कोहरा, बादल छाने और शांत पड़ी हवा के की वजह से गुरुवार के दिन भी औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 के अंक पर ही रिकार्ड़ किया गया था।

Air Pollution

हालांकि, शाम के समय दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के चलते प्रदूषक कण कुछ हद तक बैठ गए। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 346 अंक पर दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है लेकिन, एक दिन पहले की अपेक्षा इसमें 83 अंकों का सुधार हुआ है। दिल्ली के अधिकतर हिस्सों इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक ( Air Quality Index ) 300 अंक से ऊपर है। वहीं, जहांगीरपुरी निगरानी केंद्र का सूचकांक 409 के अंक पर दर्ज किया गया। इस स्तर की हवा को भी बेहद गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि शनिवार को हवा की रफ्तार अधिकतर समय शांत रहेगी। हालांकि बीच-बीच में हवा चलेगी भी तो उसकी रफ्तार चार किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी। वहीं रविवार को भी हवा की रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम ही रहने की संभावना है।

प्रदूषण मीटर

वायु गुणवत्ता सूचकांक
02 दिसंबर 429
03 दिसंबर 346

यहां की हवा सबसे खराब

जहांगीरपुरी 409
नरेला 392
मुंडका 392
वजीरपुर 390
विवेक विहार 389

Related News