दिल्ली: एम्स में सामने आई बड़ी लापरवाही, हिंदू परिवार को…

img

देश के सबसे नामी अस्पताल एम्स ने एक बड़ी लापरवाही करते हुए एक धब्बा लगा दिया है, जिसको जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको बता दें कि अस्पताल की इस लापरवाही के कारण गाजियाबाद के एक हिन्दू परिवार ने अनजाने में एक मुस्लिम महिला का हिन्दू रिवाजों के अनुसार दाह संस्कार कर दिया।

वहीँ इसकी जानकारी गाजियाबाद के परिवार को एम्स अस्पताल से आए फोन कॉल से हुई, जिसमें महिला कुसुमलता के परिवार को फिर से शव ले जाने को कहा गया।अस्पताल की लापरवाही के चलते एक मुस्लिम परिवार को अपने घर के सदस्य की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने का हक़ भी नहीं मिल सका।

गौरतलब है कि मामला गाजियाबाद के विजयनगर का है, जहां के कैलाशनगर कालोनी में रहने वाली कुसुमलता (52) की तबियत ख़राब होने के चलते परिजनों ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार की शाम को कुसुमलता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की सुबह एम्स ने एक शव कुसुमलता के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। चूँकि कोरोना पॉजिटिव होने के चलते शव को बैग में पैक कर दिया गया था.

दुबारा शव लेने बुलाया

कुसुमलता की बेटी मोहिनी ने बताया कि मंगलवार की शाम घर पहुंचने पर पिता को एम्स अस्पताल से फ़ोन आया। फ़ोन करने वाले ने उन्हें बताया कि कुसुमलता का शव बरेली निवासी अंजुम से बदल गया है। ग़लती के लिए माफ़ी मांगते हुए उन्होंने अस्पताल आकर कुसुमलता के शव को ले जाने को कहा। जिसके बाद बुधवार को फिर से परिजन एम्स गए और कुसुमलता के शव को लेकर उसका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया।

मुस्लिम परिवार शव लेने पंहुचा तो हुआ लापरवाही का खुलासा

कुसुमलता के बेटी मोहिनी ने बताया कि बरेली की मुस्लिम महिला अंजुम भी अस्पताल में थीं, जिनकी मृत्यु हो गई थी। जब उनका परिवार उनके शव को लेने पंहुचा तो एम्स अस्पताल की इस लापरवाही का खुलासा हुआ। परिवार को जब ये पता लगा कि उनके परिजन का अंतिम संस्कार हिन्दू रीतिरिवाज से किया जा चुका है तो उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया। जिसके बाद उन्हें समझाकर शांत कराया गया।

Related News