RCB को हारने के इरादे से उतरेगी Delhi Capitals, आज शाम होगी कड़ी टक्कर

img

मुंबई, 15 अप्रैल। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) आईपीएल में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक बार फिर जीत के साथ ही अपनी लय हासिल करना चाहेगी। आरसीबी को लगातार तीन मैचों में जीत के बाद अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

RCB vs DC

वहीँ इस मैच में आरसीबी की ओर से युवा खिलाड़ी हर्षल पटेल भी खेलेंगे जिससे टीम की गेंदबाजी बेहतर होगी। हर्षल अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी के साथ ही डेथ ओवरों में विरोधी टीम पर अंकुश लगा देते हैं। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी सीएसके के खिलाफ मैच में हार के बाद माना कि हर्षल अगर टीम में होते तो परिणाम कुछ और होता।

बता दें कि इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के पिछले सत्र में 32 विकेट लिए थे और अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से वह टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के रूप में उभरकर सामने आये। इस साल हर्षल ने चार मैचों में 5.50 के इकोनोमी रेट से रन दिये हैं और इसके साथ ही उन्होंने छह विकेट भी लिये हैं।

टीम को जब भी जरुरत हुई हर्षल ने विकेट निकालकर टीम की संभावनाएं बनाए रखीं जबकि मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के अलावा वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये। बल्लेबाजी में डुप्लेसी और युवा अनुज रावत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी है। जबकि दिनेश कार्तिक ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इसके अलावा शाहबाज अहमद और सुयश प्रभुदेसाई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है।

वहीं बल्लेबाजी में टीम के पास कप्तान विराट कोहली के अलावा डुप्लेसी जैसे बल्लेबाज हैं। टीम के लिए हालांकि विराट का खराब फार्म चिन्ता का कारण है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। उसके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के अलावा अलावा अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी अच्छे पफार्म में हैं।

टीम की परेशानी केवल तीसरे नंबर पर है जहां उसके पास अभी तक कोई भी अच्छा बल्लेबाज नहीं है। इस अहम मैच में कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी बड़ी पारी खेलनी होगी। दिल्ली को रोवमैन पॉवेल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा।

तेज गेंदबाज खलील अहमद और अनुभवी एनरिक नोर्किया भी आरसीबी की परेशानी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और ललित यादव जैसे अच्छे ऑलराउंडर भी हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो दोनो ही टीमें बेहद संतुलित हैं, ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होना तय है।

दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।

आरसीबी: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

Related News