Up kiran,Digital Desk : दिल्ली के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक, सदर बाजार से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां आग लगने की सूचना है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें तेजी से जारी हैं।
राहत की बात यह है कि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। आग किस वजह से लगी और कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
_387355928_100x75.png)
_2120826046_100x75.png)
_314334785_100x75.jpg)
_684551914_100x75.png)
_1325686744_100x75.jpg)