इन 2 गलत फैसलों की वजह से दिल्ली को मिली करारी हार, हैदराबाद की हुई शानदार जीत

img

भारतीय प्रीमियर लीग-2020 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को वार्नर की टीम ने 88 रनों के बड़े अंतराल से मात दे दी है। इस टूर्नामेंट के बीते 3 मैचों में दिल्ली के लिए ये निरंतर तीसरी हार है।

DC SRH

ऐसे में अब प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए दिल्ली की टीम को हर हाल में अगले दो मैचों में से एक को जीतना जरूरी है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, SRH के सामने आखिर किन 2 बड़े कारणों से अकं तालिका की नम्बर दो टीम दिल्ली कैसे पस्त हो गई।

  • भारतीय प्रीमियर लीग-2020 में पर्पल कैप होल्डर दिल्ली के फॉस्ट बॉलर कगिसो रबाडा के लिए ये मैच बहुत ही खराब साबित हुआ। दरअसल इस मुकाबले में रबाडा ने बेकार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अपने कोटे के 4 ओवर में 54 रन खर्च किए। इस दौरान उन्हें एक भी कामयाबी हाथ नहीं लगी।
  • इस भारतीय प्रीमियर लीग-2020 में 2 मैचों में दो निरंतर शतक लगाने वाले इन फॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन इस मुकाबले में हैदराबाद के सामने पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। हाल ये रहा कि धवन दिल्ली की पारी के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हुए।

 

Related News