दिल्ली: हिरासत में थाने के अंदर ही जामिया छात्राएं पढ़ने अदा करने लगी नमाज़, फिर पुलिस ने…

img

दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की छात्राएं तमिलनाडु में हुए छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी, जिसके बाद प्रदर्शनकरी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं छात्राओं ने शनिवार को पुलिस हिरासत में ही मंदिर मार्ग थाने में नमाज अदा की। बता दें कि छात्राओं के नमाज के वक्त थाने में मौजूद पुलिस वाले भी पूरी तरह शांत खड़े दिखे। हर कोई छात्राओं की ओर टकटकी लगाए देखता नजर आया।

आपको बता दें कि इसके बाद जामिया की छात्राएं शनिवार को चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन का घेराव करने पहुंची थी। पुलिस ने घेराव करने पहुंची छात्राओं को वहां जाने से पहले ही रोक लिया। इस दौरान प्लोसे और छात्राओं में तीखी बहस भी हुई, हलाकि इसके बाद पुलिस ने सभी छात्राओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंच दिया।

गौरतलब है कि एहतियात के तौर पर सभी छात्राओं को पुलिस हिरासत में मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। वहीँ इस दौरान थाने में प्रदर्शनकारी छात्राओं और पुलिस के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही। इसी दौरान दोपहर की अजान की आवाज सुनकर छात्राओं ने थाने परिसर में ही जमीन पर चादर बिछा दी। इसके बाद छात्राओं ने एक लाइन में बैठकर नमाज अदा की।

ज्ञात हो कि धर्म प्रति छात्राओं की आस्था देखकर सभी हैरान थे। वहीँ इसके बाद पुलिस भी कुछ देर के लिए ठहर गई और छात्राओं को शांति से नमाज अदा करने दी। वहीं हिरासत में ली गई छात्राओं को नमाज अदा करने के बाद छोड़ दिया गया। बता दें कि इसके बाद छात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

दिल्ली के बाद इन 2 राज्यों में चुनाव जीतने की तैयारी में जुटे केजरीवाल, अपनाएंगे वहीं मॉडल

Related News