अभी कुछ दिन और फ्री चल सकेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर, इस बड़ी वजह से टल गई टोल वसूली

img

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालक अभी कुछ दिन और फ्री में सफर कर सकेंगे। दरअसल, इस एक्सप्रेस वे पर 25 दिसंबर से टोल टैक्स की वसूली होनी थी लेकिन स्वीकृति न मिलने से अभी इसे टाल दिया गया है। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद ही टोल टैक्स की वसूली शुरू की जाएगी। अब टोल कब से वसूला जायेगा इसके लिए अभी कोई नई तारीख तय नहीं की गई है।

Delhi-Meerut Expressway

बता दें कि चिपियाना आरओबी को छोड़कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का चार फेज बनकर तैयार हो चुका है। बीते 23 दिसंबर को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डासना के पास एएनपीआर बेस टोल फीस कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन भी कर दिया है। इसके बाद 25 दिसंबर की सुबह आठ बजे से इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू की जाने की प्लानिंग हो गयी थी।

टोल वसूलने की जिम्मेदारी पाथवे नाम की कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी। इसके बावजूद टोल वसूली आरंभ नहीं हो सकी। इस बारे में बात करते हुए एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि टोल फीस कलेक्शन शुरू करने के लिए मंत्रालय से एक और अनुमति की जरूरत होती है लेकिन अभी तक ये अनुमति नहीं मिल सकीय है। उन्होंने कहा कि टोल कलेक्शन के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किए जाने, सार्वजनिक सूचना प्रकाशित किए जाने की अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं।

Related News