169 दिनों के बाद यहां मेट्रो को लेकर पहली बार हुआ ऐसा, जारी हुई गाइडलाऩ

img

नई दिल्ली॥ कोरोना महामारी के चलते गत 22 मार्च से बंद पड़ी दिल्ली मेट्रो का परिचालन 169 दिनों के बाद यात्रियों के लिए सोमवार से शुरू हो गया है। दिल्ली मेट्रो ने आज सुबह सात बजे से सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। मेट्रो का परिचालन तीन चरणों में शुरू हो रहा है। पहले चरण के अंतर्गत सोमवार से मेट्रो सेवाएं समयापुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन पर शुरू हुई। मेट्रो का चरणबद्ध तरीक से धीरे-धीरे 12 सितम्बर तक सभी लाइनों पर परिचालन होने लगेगा।metro

पहले चरण में मेट्रो का संचालन दो शिफ्टों में सुबह 7 से 11 बजे और फिर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक होगा। कोरोना के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। प्रवेश के लिए केवल स्मार्ट कार्ड के उपयोग की अनुमति है। मेट्रो स्‍टेशन में प्रवेश से पहले शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है।

सोमवार से येलो लाइन पर मेट्रो की शुरुआत के समय ज्‍यादा लोग देखने को नहीं मिले। पूरे कोच में कुछ लोग ही नजर आए। मेट्रो के अंदर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन के लिए सीट पर स्टिकर लगे हैं। यात्रियों को उसे छोड़कर अगली सीट पर बैठना है। मेट्रो के चलने से यात्रियों ने खुशी जाहिर की। एक यात्री के अनुसार कोरोना के समय बस व ऑटो से ज्यादा मेट्रो में सफर करना सुरक्षित है। मेट्रो में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनेटाइजेशन आदि किया जा रहा।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो के शुरू होने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि आज से मेट्रो शुरू हो रही है। मेट्रो ने अच्छे इंतजाम किए हैं। हम सबको भी सावधानी बरतने में कोई लापरवाही नहीं करनी है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के परविहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का दौरा कर मेट्रो सेवाओं की बहाली के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने डीएमआरसी की तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे यह देख कर खुशी हुई कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, जो सबसे व्यस्तम स्टेशनों में से एक है, वहां डीएमआरसी ने सभी सावधानियां बरती हैं और एसओपी का पूरी तरह पालन किया है।

अनलॉक-4 में मिली है इजाजत

अनलॉक-4 की गाइडलाइन में केन्द्र सरकार ने देशभर में मेट्रो सर्विस को शुरू करने की इजाजत दी है। इसके बाद विस्तृत एसओपी एवं गाइडलाइन के साथ सोमवार से दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ है। कोरोना काल में मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को कई सावधानियों एवं नियमों का पालन करना होगा। सामाजिक दूरी के साथ मास्‍क लगाना अनिवार्य है। टोकन नहीं चलेंगे, ऐसे में स्‍मार्ट कार्ड रखना होगा।

 

Related News