img

Delhi Poll 2025: राजधानी दिल्ली में आगामी इलेक्शन के लिए सियासी हलचल तेज है और पार्टियों के बड़े-बड़े वादे चर्चा का विषय बन चुके हैं. अबकी दफा किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देने का मुद्दा खासा सुर्खियां बटोर रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने ये वादा करते हुए साफ कर दिया है कि अगर उनकी सरकार दोबारा सरकार बनती है, तो किरायेदारों को भी निःशु्ल्क बिजली-पानी की सुविधा दी जाएगी।

पूर्व CM केजरीवाल ने मीडिया में ये कहा है कि पहले स्थानीय लोगो को नि:शुल्क बिजली पानी लाभ देकर बड़ी राहत दी है. अब अगला कदम किरायेदारों को इस दायरे में रखने का है। राजधानी में लाखों किरायेदार के रहते हैं, जो मुफ्त सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है।

AK द्वारा ये कदम सीधे तौर पर दिल्ली में रहने वाले मध्यम और निम्न वर्ग के किराएदारों को लुभाने के लिए उठाया गया है

इस ऐलान पर विरोधी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे 'चुनावी स्टंट' करार दिया है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार केवल वादे करना जानती है, मगर इन वादों को पूरा करने का कोई ठोस खाका पेश नहीं करती. निःशुल्क सुविधाओं की इस सियासत से दिल्ली के आर्थिक संसाधन खत्म हो रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस ने भी आप सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएं हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली को निःशुल्क सेवाओं के झांसे में डालने के बजाय लोगों के रोजगार और महिला सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। ये वादा केवल चुनावी माहौल बनाने के लिए किया गया है।

 

--Advertisement--