दिल्ली: PM मोदी की रैली से पहले सुरक्षा को लेकर किया ये बड़ा फैसला, रामलीला मैदान पहुंची समर्थकों की भीड़

img

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 1734 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे एक रैली आयोजित की है. पार्टी ने रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित पार्टी की रैली में दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है.

गौरतलब है कि धन्यवाद रैली में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल फूंकेंगे. बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक कुल 7 सांसदों, 281 मंडल अध्यक्षों, निगम पार्षदों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को समर्थकों को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. हर मंडल से कम से कम पांच सौ लोगों को रैली में लाने के लिए पार्टी ने कहा है.

आपको बता दें कि रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इलाके में स्निफर डॉग्स को लाया गया है. पुलिस के सीनियर अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा के लिए 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. हर कंपनी में 70 से 80 जवान मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस के डीसीपी रैंक के 20 अधिकारी मौजूद हैं, इसके अलावा स्थानीय पुलिस के 1000 जवान भी मौजूद है. एंटी ड्रोन टीम, एनएसजी कमांडो की भी तैनाती की गई है.

UP- CAA को लेकर विरोध में उपद्रवियों द्वारा राज्य संपत्ति के नुकसान की भरपाई को लेकर योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मचा

Related News