दिल्ली हिंसा- जिन 3 स्कूलों में उपद्रवियों के बच्चे पढ़ रहे थे, उन्हें भी फूंका

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली में हिन्सा के समय उपद्रव करने वालों का न तो कोई धर्म होता है और न ही कोई जाति। बृजपुरी रोड पर मंगलवार को हिन्सा ने इस बात को साबित भी कर दिया है।

जिन स्कूलों में उपद्रवियों के बच्चे पढ़ते थे, इन लोगों ने उन स्कूलों को भी आग के हवाले कर दिया है। बलवा कर रहे लोगों ने बृजपुरी रोड पर 3 स्कूलों में आग लगा दी। स्थानीय लोगों की माने तो स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। अब यह स्कूल पूरी तरह तहस-नहस हो गए हैं। अब उनके बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा। वह परीक्षा कहां देंगे।

लोगों ने बताया कि जिन उपद्रवियों ने इन स्कूलों में आग लगाई, खुद उनके बच्चे भी यहां पढ़ रहे थे। बृजपुरी पुलिया के पास स्थित अरुण मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल को उपद्रवियों ने आग लगा दी। प्रिंसिपल ज्योति रानी ने बताया कि मंगलवार शाम को जबरन उपद्रवी स्कूल में घुस गए और आग लगा दी।

स्कूल के चौकीदार पवन का कहना है कि उपद्रवियों ने जब हमला किया तो किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। इसी तरह चमन पार्क के पास डीआरपी पब्लिक स्कूल व राजधानी पब्लिक स्कूल में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी। राजधानी पब्लिक स्कूल के चौकीदार मनोज ने रोते हुए बताया कि उसने अपने दो छोटे बच्चों व पत्नी के साथ किसी तरह भागकर जान बचाई।

पढ़िए-दिल्ली हिंसा के बीच अब शाहीन बाग को लेकर आई खुफिया सूचना, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

Related News