दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन पर अपने दिए बयान से ही पलटी दिल्ली पुलिस, अब कह रही ये बात

img

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद माहौल धीरे धीरे ही सही पटरी पर वापस आने लगा है, लेकिन इस बीच हिंसा पर चल रही कार्यवाई को लेकर ही सवाल खड़े होने लगे है. आपको बता दें कि दिल्ली दंगों के एक अभियुक्त ताहिर हुसैन के मामले में दिल्ली पुलिस अपने बयान से पलट गई है. जहां दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि ताहिर हुसैन को पुलिस ने रेस्क्यू किया था. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि ये ख़बर ग़लत है.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के तरफ से दिए गए बयान को ही काटते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि मीडिया में ताहिर हुसैन को लेकर जो ख़बर चल रही है वो ग़लत है और पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वो अपने घर में ही थे. बता दें कि डीसीपी के हैंडल से तीन ट्वीट किया गया है.

वहीं एक ट्वीट में लिखा गया है, ”मीडिया के एक हिस्से में ये रिपोर्ट किया गया है कि ताहिर हुसैन (पार्षद) को दिल्ली पुलिस ने रेस्क्यू किया था. सच्चाई ये है कि 24-25 फ़रवरी की दरम्यानी रात को कुछ लोगों ने चांदबाग़ में तैनात पुलिस को ये ख़बर दी कि भीड़ ने ताहिर हुसैन के घर को घेर लिया है और ताहिर हुसैन फंसे हुए हैं. पुलिस ने अपनी छानबीन में इसे ग़लत पाया और ताहिर हुसैन अपने घर में मौजूद थे. ये भी बताया जाता है कि 26 फ़रवरी को अंकित शर्मा की लाश मिलने के बाद उन्हें हत्या के मामले में अभियुक्त बनाया गया था. उनके घर की तलाशी ली गई थी लेकिन वो वहां से फ़रार थे. उनको गिरफ़्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.”

हालांकि दिल्ली पुलिस जिसे मीडिया की ग़लती बता रही है वो ख़बर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के आधिकारिक बयान के आधार पर चल रही है. इससे कुछ ही घंटे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उन्होंने ताहिर हुसैन को 24-25 फ़रवरी की रात में रेस्क्यू किया था.समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर एक सिंगला ने कहा था, “24-25 फ़रवरी की रात कुछ लोगों ने हमें बताया था कि कोई पार्षद हैं जो फंसे हुए हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उसके बाद पुलिस ने जाकर उनको रेस्क्यू किया था.”

04 मार्च 2020 राशिफल: इन राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी

Related News