खुल गया दिल्ली का रास्ता, टीकरी के बाद गाजीपुर से हटे बैरिकेड्स, टिकैत बोले- फसल बेचने संसद…

img

नई दिल्ली। टीकरी बॉर्डर खोलने के बाद अब लगभग 11 महीने बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेड्स अब हटाने शुरू कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई सरकार की तरफ से आये आदेश के बाद की जा रही है। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर से इस समय बेरिकेडिंग आज हटाई जा रही है। इस लेन पर करीब 11 महीने से यातायात बंद है।

gazipur border

डीसीपी (पूर्व), दिल्ली, प्रियंका कश्यप ने बताया कि ये सेक्टर-2 और-3 है। यह NH9 है, सरकार के आदेश के बाद अब हम इसे खोल रहे हैं। एनएच 24 को भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के चलते यह रास्ता काफी समय से बंद था। इधर गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेच सकते हैं। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में ही जाएंगे।

उन्होंने कहा पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं है। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे। गौरतलब है कि ये कदम सुप्रीम कोर्ट हुई सुनवाई के कुछ दिन बाद उठाया गया है। सुनवाई के दौरान किसान संगठनों ने कहा था कि उन्होंने कोई रास्ता बंद नहीं किया है, दिल्ली की सीमाओं पर जो बैरिकेड्स लगे हैं उसे पुलिस ने ही लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स गुरुवार रात से हटाने शुरू कर दिए थे, जहां किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related News