मात्र 20 मिनट में इतने km दूर खाना लेकर पहुंचा Delivery Boy, इनाम में मिली Bike

img

जैसे-जैसे इंटरनेट और वर्कफ्राम होम का जमाना आया है वैसे-वैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी का प्रचलन भी तेजी से बढ़ रहा है। अब जब भी किसी का खाना बनाने का मन नहीं करता वह घर बैठे खाना ऑनलाइन आर्डर कर देता हैं और बड़े चाव से खाता है। लेकिन क्या आपको पता है हम घर बैठे जिस खाने का लुत्फ़ उठाते हैं वह कितनी मेहनत से तैयार होता है। पहला वह किसान जो दिन रात खेतों में मेहनत करके अन्न उगाता है और दूसरा वह इंसान जो हम तक इस खाने को सुरक्षित पहुंचाता है।

Delivery Boy

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक डिलीवरी ब्वॉय जिसने साइकिल चलाकर मात्र 20 मिनट में 9 किलोमीटर का ऑर्डर पहुंचाया। इसके बाद हर किसी के मन में इस डिलीवरी बॉय के प्रति सम्मान बढ़ गया है। मामला हैदराबाद के किंग कोटी इलाके का है। यहॉँ ‘जोमैटो’ के एक डिलीवरी ब्वॉय ने सिर्फ 20 मिनट के अंदर ऑर्डर डिलीवर कर दिया। बताया जाता है कि किंग कोटी इलाके में रहने वाले रोबिन मुकेश ने 14 जून की रात को 10:30 बजे जोमैटो पर अपने खाने का एक ऑर्डर किया था। इस ऑर्डर को मोहम्मद अकील अहमद नाम के एग्जीक्यूटिव ने साइकिल से महज 20 मिनट में ही रोबिन की लोकेशन पर पहुंचा दिया।

अकील की इस मेहनत से रोबिन बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने अकील के साथ एक तस्वीर खींचकर फेसबुक पर साझा कर दी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अकील की पूरी कहानी भी लिखी। सोशल मिडिया पर अकील की पूरी कहानी वायरल होने के बाद कई लोगों ने डिलीवरी बॉय के हौसले को सलामी दी। साथ ही कई लोगों ने सुझाव दिया कि उन्हें अकील के लिए कुछ करना चाहिए।

लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद रोबिन ने 15 जून को अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया और 10 घंटे के भीतर ही उन्होंने 73 हजार से भी अधिक की रकम जुटा ली। इस रकम से एक बाइक खरीदी गई और बाकी बचे पैसे को रोबिन ने अकील की कॉलेज में फीस जमा कर दी। जब यह मिशन पूरा हो गया तो बीते शुक्रवार को रोबिन ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि, “अकील को एक चमचमाती बाइक मिल चुकी है। जैसा कि हमने वादा किया था पूरा हो चुका है। हमने अकील को रेनकोट, हेलमेट, मास्क पैकेट और सैनिटाइजर के साथ ‘टीवीएस एक्सएल’ बाइक की चाबी सौंप दी है और बचे हुए पैसे भी अकील को दे दिए हैं।”

मालूम हो कि अकील की उम्र महज 21 साल है और वह इंजीनियरिंग थर्ड ईयर स्टूडेंट है। अकील ने कहा कि, उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए वह अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए साइकिल से ही ऑर्डर डिलीवर करता था। उसे साइकिल की आदत हो गई थी। वह लोगों की उदारता के लिए आभारी है। उसने रोबिन मुकेश का धन्यवाद दिया।

Related News