अस्पताल के बाथरूम में हुई डिलीवरी, फिर घटी ये रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना…

img

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक महिला ने टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दे दिया। टायलेट की सीट में फंसकर नवजात की मौत हो गई। पति का आरोप है कि रात में लेबर पेन शुरू होने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आया लेकिन यहाँ के डॉक्टर या नर्स ने उस पर ध्यान नहीं दिया। जब वह टॉयलेट गई तो वहीं उसकी पत्नी की डिलीवरी वहीं हो गई।

Hallett Hospital

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि हैलट हॉस्पिटल में बुधवार रात को मोबिन की पत्नी हसीना बानो को बुखार होने की वजह से भर्ती कराया गया था। हसीना आठ माह की प्रेग्नेंट थी। इसी बीच रात में उसको लेबर पेन होने लगा लेकिन वार्ड की नर्सों ये यह कहकर डिलीवरी वार्ड में भर्ती करने से इनकार कर दिया कि ये हमारा मामला नहीं है। वहीं परिजन उनसे भर्ती करने की रिक्वेस्ट करते रहे।

इसी दौरान हसीना टॉयलेट चली गई, जहां टॉयलेट शीट पर ही उसकी डिलीवरी हो गई और उसका बच्चा टॉयलेट शीट की सीवर लाइन में फंस गया जिससे उसकी जान चली गयी। मोबिन का आरोप है कि जन्म के समय बच्चा ज़िंदा था, जब तक इमरजेंसी से डॉक्टर और स्टॉफ आकर शीट तोड़कर बच्चे को निकलते उसकी मौत हो गई।

मोबिन इस दौरान बच्चे की टांगे पकड़कर टॉयलेट शीट के ऊपर खड़ा-खड़ा उसको बचाने के लिए रोता रहा, लेकिन बच्चा फिर भी नहीं बचाया जा सका। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला और हैलट की अधीक्षक डॉक्टर ऋचा गिरी चुप्पी साधे रहे लेकिन रात को कॉलेज प्रशासन की तरफ से एक प्रेस नोट जारी करके लीपापोती की कोशिश की गई।

Related News