Dementia जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी हो रहे, Researchके अनुसार…

img

वाशिंगटन। डिमेंशिया (Dementia) वैसे तो बुजुर्गावस्था की बीमारी मानी जाती है लेकिन अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन में जो खुलासा हुआ है उसके मुताबिक डिमेंशिया के लगभग पांच प्रतिशत मामले उन लोगों में पाए गए हैं जो अभी बुजुर्गावस्था से काफी दूर हैं। यानी युवा वयस्कों में भी इस गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।

Dementia
अंतर्राष्ट्रीय पूर्व अध्ययनों के आधार पर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया कि दुनियाभर में करीब 4 मिलियन (40 लाख) लोग युवावस्था के दौरान ही डिमेंशिया (Dementia) जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। रिसर्च में पाया गया कि 30 से 64 वर्ष की आयु के बीच लोगों में ऐसे मामले देखे जा रहे हैं। अमेरिका में अनुमानित रूप से 1,75,000 लोगों में यह स्थिति है। देशभर में डिमेंशिया के कुल मामलों मामलों का यह लगभग तीन फीसदी है। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ डेविड नोपमैन ने के अनुसार युवावस्था में डिमेंशिया होना दुर्लभ है लेकिन डॉक्टरों समेत अन्य लोगों के लिए यह जानना अहम है कि डिमेंशिया जीवन में असामान्य रूप से जल्दी भी आ सकता है।

Ira Khan की नई तस्वीर में दिखी सिगरेट, फैंस ने कहा-ब्लर कर दिया

उन्होंने कहा कि युवावस्था या फिर बुजुर्गावस्था से पहले के पड़ाव में डिमेंशिया (Dementia) इतना असामान्य है कि अधिकांश डॉक्टरों, जिनमें न्यूरोलॉजिस्ट भी शामिल हैंउन्हें इसका निदान करने में बहुत कम या फिर कोई भी अनुभव नहीं है।बता दें कि आमतौर पर डिमेंशिया उम्र बढ़ने कि साथ लोगों में होता है लेकिन युवा लोगों की याददाश्त संबंधी समस्याओं को उन स्थितियों के लिए जिम्मेदार ठहराना स्वाभाविक है, जो बुजुर्गों के आयु वर्ग में कहीं अधिक सामान्य हैं। नोपमैन का कहना है के डिमेंशिया लक्षण अक्सर अवसाद या चिंता से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि युवा रोगियों में अधिकांश याददाश्त संबंधी समस्याएं शायद उन स्थितियों से संबंधित हैं।

COVID-19 : कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, रोजाना मिल रहे 40 हजार नए मामले

मालूम हो कि भारत में भी डिमेंशिया (Dementia) रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक पूर्व अध्ययन के मुताबिक, देश में 40 लाख से अधिक लोग किसी न किसी प्रकार से डिमेंशिया का शिकार हैं। वहीं दुनियाभर में करीब पांच करोड़ लोग डिमेंशिया से पीड़ित हैं, जो इस रोग को एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट बनाते हैं।

Shani Ki Sade Sati से जल्द ही मुक्त हो जायेंगे इस राशि के लोग, बनने लगेंगे बिगड़े काम
Related News