हर महीने केवल 28 रुपये करें जमा, कमाएं 4 लाख रुपये का फायदा; जानिए कैसे!

img

कोरोना के इस दौर महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, ऐसे में हर इंसान कहीं ना कहीं से कुछ पैसे कमाना चाहता है. आपको बता दें कि अगर आप किसी इंवेस्टमेंटआइडिया की खोज में हैं, तो ये आपके लिए काम की खब ही है. हम आपको एक बेस्ट निवेश स्कीम के बारे में बताएंगे. इस स्कीम में हर महीने सिर्फ 28.5 रुपये जमा करके आप पूरे 4 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपका किसी सरकारी बैंक में अकाउंट होना चाहिए.

Money - Petrol Diesel Price

आपको बता दें कि अगर आपका किसी सरकारीबैंक में अकाउंट है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम के लिए आपको सरकार की दो योजनाओं में निवेश करना होगा. ये योजना हैं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). इन दोनों स्कीम में इंवेस्टमेंट की रकम काफी कम है. दोनों योजना को मिलाकर आपको पूरे साल में केवल 342 रुपये ही जमा करने पड़ेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं. इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इस स्कीम के लिए भी आपको सिर्फ 330 रुपये सालाना प्रीमियम देना होता है.

वहीँ ज्ञात हो कि ये दोनों ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हैं. ये बीमा सालभर के लिए होता है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है. इस योजना के तहत अगर बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर मिलता है.

Related News