नहीं आया मनचाहा परिणाम, बिगड़ गई मानसिक स्थिति अस्पताल पहुंचे नेताजी

img

यूपी 2022 चुनाव पर‍िणाम आने के बाद कई नेताओं व नेताओं के प्रतिनिधियों की मानसिक स्थिति बिगड़ गई। अपनी हार देखकर कई नेता मतगणना स्‍थल पर ही अजीबोगरीब हरकत करने लगे। इसमें से कुछ को अस्‍पताल ले जाना कराना पड़ा। जहां इलाज के बाद इन्‍हें घर भेजा गया।

Admit

दरअसल परिणाम आने के बाद दो दिनों में जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग के ओपीडी में तीन इसतरह मरीज आए, जिन्हें चुनाव परिणाम आने के बाद मानसिक परेशानी शुरू हो गई। गोरखपुर के तिवारीपुर, कुशीनगर व तमकुहीराज के इन मरीजों की स्थिति लगभग एक सी हैं, भागना, दौडऩा, अपशब्द कहना और अचानक चुप हो जाना। इनके ऊपर मनमाफिक विधानसभा इलेक्शन परिणाम न होने का असर है।

हुई बाइपोलर अफेक्टिव डिस्आर्डर की समस्‍या

स्वजन मतगणना केंद्र से घर ले गए, लेकिन दूसरे दिन भी अवसाद व उदासी के साथ वहीं रवैया रहने पर इन्‍हें जिला अस्पताल ले आए। अस्‍पताल में डाक्टर ने बताया इन्‍हें बाइपोलर अफेक्टिव डिस्आर्डर की समस्‍या है। इसमें व्यक्ति मनचाहा न होने पर आक्रोशित होता है और कभी-कभी आक्रामक भी हो जाता है।

गोरखपुर के तिवारीपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को पहले से यह समस्या थी। उनका उपचार चल रहा था। वह सामान्य थे। चुनाव परिणाम आने के दिन वह अचानक हिंसक होकर तोड़फोड़ करने में जुट गए। भागने, दौड़ने व लोगों को मारने की कोशिश करते हुए अनियंत्रित हो गए। उन्हें स्वजन ने संभाला। कुशीनगर निवासी 28 वर्षीय युवक एक पार्टी का समर्थक हैं। लगभग डेढ़ माह से वह प्रत्याशी के प्रचार में लगे रहे। परिणाम आने के पूर्व रात को वह सोए नहीं। सुबह मतगणना स्थल पर पहुंच गए।

अपने प्रत्याशी की पराजय होती देखकर वह दूसरी पार्टियों के लोगों से भिड़ गए। अपशब्द बोलने और चिल्लाने लगे। भागना-दौड़ना व बाल नोंचना शुरू कर दिए। यहीं हाल तमकुही राज के 25 वर्षीय युवक का भी है। इन लोगों को जिला अस्पताल में मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया। उपचार शुरू हो गया है। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित कुमार शाही ने बताया कि इस बीमारी की लंबी दवा चलती है। तीनों रोगियों की मानसिक स्थिति चुनाव परिणाम आने के बाद बिगड़ी है। उनके मन का परिणाम न आने पर ऐसा हुआ है। उपचार के बाद वे ठीक हो जाएंगे।

Related News