Heavy Rains in India: आधा हिंदुस्तान में भीषण बारिश से ताबाही, देखिए गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, एमपी की तस्वीरें

img

Heavy Rains in India: इन दिनों बारिश के कहर की बात करें तों देश के बड़े हिस्से में मानसून सक्रिय है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते कहीं भींषण जल उफान पर तो कहीं तेज जल बहाव पूरा का पूरा गांव बह गया है।

rain 3RAIN BRAIN B2RAIN B3RAIN B4RAIN B5RAIN B6

आलम ये है कि, इन परिस्थितीयों को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है और अलर्ट जारी किया है। वहीं बता दें कि, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस हफ्ते में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गुजरात में एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। यहां छोटा उदयपुर और अहमदाबाद में एक दिन में करीब 20 इंच बारिश दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में नर्मदा किनारे बसे गावों में अलर्ट जारी किया गया है।

यहां जानिए ताजा हालात और देखिए फोटो-वीडियो

भारी वर्षा से गुजरात और महाराष्ट्र में स्थिति काफी भयावह हो गई है। मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। अहमदाबाद और सूरत की कई आवासीय कालोनियों में पानी भर गया है।

कई जिलों में नदी और नाले उफान पर हैं। इसके साथ ही बांधों की गहन निगरानी भी की जा रही है। पिछले 24 घंटे में इसके चलते सात लोगों की मौत हो गई। इस तरह से राज्य में एक जून से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है।

  • -अहमदाबाद और सूरत की कई आवासीय कालोनियों में भरा पानी
  • -पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर ली स्थिति की जानकारी
  • -गढ़चिरौली में 353 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
  • -मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा, नदियों का जल स्तर बढ़ा

https://twitter.com/ojhad7910/status/1546709829955506177?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1546709829955506177%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fnational-heavy-rain-photo-video-many-states-submerged-see-photo-video-of-gujarat-maharashtra-delhi-mp-7665136

मौसम विभाग अहमदाबाद के निदेशक डा. मनोरमा मोहंती ने आगामी चार दिनों में डांग, नर्मदा, छोटा उदेपुर, पंचमहाल, नवसारी, भरुच, सुरत और तापी जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। राज्य सरकार ने आश्रय स्थलों पर रहने वालों को प्रतिदिन के हिसाब से नकद सहायता राशि देने की घोषणा की है।

 

कर्नाटक में मलनाड, कोडागू, उत्तर कन्नड़ एवं तटीय क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से भारी वर्षा हो रही है। तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम, जयशंकर भूपालपल्ली, कुमारम भीम, मंचेरियल और मुलुगु जिलों के कई स्थानों पर भी भारी वर्षा हुई है।

बड़ी खबर / Heavy Rain Alert: मूसलाधार भारी बारिश से मची तबाही, 3 राज्यों में 18 की मौत, मुंबई में अलर्ट जारी, देखें गुजरात का VIDEO

 

Related News