महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोल कर दिया दान, मात्र साढ़े तीन महीने में आया इतने करोड़ रुपए से अधिक का चढ़ावा

img

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पर भक्तों की अपार श्रद्धा है। यहां पर श्रद्धालु चढ़ावा भी खूब चढ़ाते हैं। पिछले साढ़े तीन महीने में चढ़ावे की रकम इसकी गवाही देते है। श्रद्धालुओं ने बीते मात्र साढ़े तीन महीने में 23 करोड़ रुपए से अधिक का दान यहाँ किया है। इस बात की जानकारी मंदिर की प्रबंध समिति के एक अधिकारी ने दी।

MAHAKAL

बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस मंदिर की समस्त व्यवस्था यहां के डीएम की अध्यक्षता में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा दी जाने वाली दान से की जाती है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक मंदिर प्रबंध समिति को 28 जून से 15 अक्टूबर तक विभिन्न स्रोतों से 23, 03, 54, 538 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

इनमें मंदिर के शीघ्रदर्शन के लिए टिकट, लड्डू प्रसाद की बिक्री से हुई आय, भेंट पेटी, अभिषेक व भेंट से प्राप्त राशि, भस्म आरती बुकिंग और अन्य विविध आय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से पिछले साल लॉकडाउन में महाकालेश्वर मंदिर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। 28 जून 2021 से इसे श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोला गया है। धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर को कोविड काल के बाद 5.37 करोड़ रुपये की अनुमानित बचत हुई है।

Related News