Dhanbad Judge Murder Case: कड़ी सुरक्षा में CBI ने घटनास्थल पर ऑटो से टक्कर का किया- सीन रिक्रिएट

img

झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद हत्याकांड (Dhanbad Judge Murder Case) की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने आज शनिवार को घटना स्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया. इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. टीम ने हर पहलू की जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.Cbi- Dhanbad Judge Murder Case

धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने शनिवार को घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट किया. जांच टीम ने लगभग दो घंटे तक घटना के हर पहलू की जानकारी ली. (Dhanbad Judge Murder Case)

घटनास्थल की वीडियोग्राफी करायी गयी. ऑटो से एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारने का सीन क्रिएट गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. (Dhanbad Judge Murder Case)

सीबीआई जब घटना स्थल पर थी और मामले की जांच कर रही थी, तो एक घंटे तक ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया था. किसी बाहरी को पैदल भी जाने की अनुमति नहीं थी, ताकि जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. (Dhanbad Judge Murder Case)

आपको बता दें कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई को हो गयी थी. पहले इस मामले की जांच झारखंड पुलिस कर रही थी. एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी. तभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी थी. दो दिन पूर्व सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया है. (Dhanbad Judge Murder Case)

28 जुलाई को घटना के बाद धनबाद थाना में जज की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अगले दिन 29 जुलाई को ऑटो चालक लखन वर्मा को गिरिडीह से और उसके साथ ऑटो में बैठे राहुल वर्मा को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था.

फिर दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी. ऑटो मालिक रामदेव वर्मा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. (Dhanbad Judge Murder Case)

जिस वक्त जज को ऑटो से धक्का लगा था, उस समय ऑटो के पीछे जा रहे शख्स बीसीसीएल के कर्मी श्रवण से भी पुलिस ने पूछताछ की थी. इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. फिर पुलिस ने कोर्ट से लखन वर्मा और राहुल वर्मा का नार्को व ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की अनुमति भी प्राप्त कर ली है. (Dhanbad Judge Murder Case)

दोनों के ब्लड व पेशाब की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि घटना के वक्त दोनों ने नशे का सेवन किया था. वहीं जज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी थी कि उनका जबड़ा और सिर की हड्डी कई जगहों पर टूटी थी.

सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई थी. जज के शरीर पर तीन जगह बाहरी और सात जगहों पर अंदरूनी चोट भी लगी हुई थी. ऑटो से धक्का लगने के बाद उनके ब्रेन में चोट लगी थी, जिससे वे बेहोश हो गये थे.

Dhanbad Judge Murder Case-मुख्य सचिव व DGP से हफ्तेभर में रिपोर्ट तलब

मृत जज की पत्नी कृति सिन्हा ने धनबाद पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा था कि उनके पति उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह पांच बजे आवास से टहलने के लिए निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं लौटे. (Dhanbad Judge Murder Case)

तब हम लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि गंभीर रूप से घायल जज उत्तम आनंद को स्थानीय लोग शहीद निर्मल महतो मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए ले गये हैं. (Dhanbad Judge Murder Case)

उसी दौरान मोबाइल पर वायरल वीडियो प्रसारित किया जाने लगा कि ऑटो चालक ने जानबूझ कर जज उत्तम आनंद को धक्का मारा. इस कारण सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. इस कारण पति की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये. (Dhanbad Judge Murder Case)

Jammu And Kashmir: इस बड़े मामले में NIA ने 14 जिलों के 45 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

Related News