Dhanbad Judge Murder Case=झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस सीबीआई जांच…………

img

धनबाद के जज उत्तम आनंद को वाहन से कुचलने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इस मामले की सीबीआई जांच की साप्ताहिक निगरानी करेंगे. शीर्ष अदालत ने सीबीआई से हर हफ्ते झारखंड हाईकोर्ट में जांच की स्थिति रिपोर्ट दायर करने को कहा है.

सीबीआई

आपको बता दें कि जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों घटना स्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया है. इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. टीम ने हर पहलू की जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इस दौरान ऑटो से एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारने का सीन क्रिएट गया.

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की ऑटो से कुचलकर 28 जुलाई को मौत गयी थी. पहले इस मामले की जांच झारखंड पुलिस कर रही थी. एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी. तभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया है.

मृत जज की पत्नी कृति सिन्हा ने धनबाद पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा था कि उनके पति उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह पांच बजे आवास से टहलने के लिए निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं लौटे. तब हम लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की.

इस दौरान पता चला कि गंभीर रूप से घायल जज उत्तम आनंद को स्थानीय लोग शहीद निर्मल महतो मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए ले गये हैं. उसी दौरान मोबाइल पर वायरल वीडियो प्रसारित किया जाने लगा कि ऑटो चालक ने जानबूझ कर जज उत्तम आनंद को धक्का मारा. इस कारण सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. इस कारण पति की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाय.

Related News