धोनी ने पाकिस्तान से हार से पहले कर दी थी ऐसी भविष्यवाणी, जानकर हो जाएंगे हैरान

img

T-20 World Cup में 24 अक्टूबर की रात को हुए इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी की वजह से भारत को एक बड़ी शिकस्त मिली, जिसको हर एक भारतीय फैन्स जल्द से जल्द भूलाना चाहेगा, क्योंकि ये एक ऐसा दिन हो गया जो पिछले 29 साल से नहीं हो सका था। T-20 World Cup के 2021 के महामुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंद डाला।

kohli dhoni

आपको बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा तो गेंदबाजों ने भी टीम की नैया को डूबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वर्ल्ड कप में यह पाक टीम की अबतक की पहली जीत है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क विश्व कप में हम पर एक दिन भारी पड़ेगा इस बात की भविष्यवाणी पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में टीम के मेंटोर एमएस धोनी ने पांच साल पहले ही कर दी थी।

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने दरअसल, 2016 में जब माही भारतीय टीम के कप्तान थे, तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कहा था कि, ‘हमको इस बात पर गर्व है कि हम उनसे वर्ल्ड कप में 11-0 से जीते हैं, लेकिन एक सच्चाई यह भी होगी कि हम पाकिस्तान से कभी ना कभी हारेंगे चाहे आज हारे या 10 साल बाद या 20 साल बाद हारे और ऐसा नहीं हो सकता है कि हम हमेशा जीतते रहें।’ जिसके बाद माही की यह भविष्यवाणी रविवार को सच हो गई और पाक टीम इंडिया के खिलाफ World Cup में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा।

Related News