30 लाख रुपये कमाकर इस शहर में जीवन गुजारना चाहते थे धोनी, ऐसे हुआ खुलासा

img

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सिर्फ 30 लाख रुपये कमाकर अपने गृहनगर रांची में शांति से रहना चाहते थे. आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ये ख्वाब सबके सामने आया है.

आपको बता दें कि dhoni के बारे यह खुलासा भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले वसीम जाफर ने किया. गौरतलब है की धोनी की अगुवाई में भारत ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वह भारत के सबसे सफल कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक माने जाते है.

गौरतलब है कि जाफर ने कहा कि धोनी से एक बार उन से कहा था कि वह ‘क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते है.’जाफर ने ट्विटर लिखा, ‘मुझे याद है जब वह भारतीय टीम में अपने पहले या दूसरे साल में थे तब उन्होंने कहा था, वह क्रिकेट खेल कर 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे ताकि वे रांची में शांति से जीवन व्यतीत कर सकें.’ मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास की घोषणा की.

मुस्लिमों ने हिंदू शख्स का किया अंतिम संस्कार, अर्थी को कंधा देने नहीं पहुंचा कोई रिश्तेदार

Related News