IPL 2022 में चेन्नई की कप्तानी नहीं करेंगे धोनी! ये हैं 2 बड़े कारण

img

2021 IPL का खिताब चेन्नई की टीम ने जीत लिया है। तो वहीं इसके बाद धोनी की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। क्योंकि धोनी ने अपनी कप्तानी में ना केवल भारतीय क्रिकेट टीम को सभी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है बल्कि CSK को भी 4 मर्तबा इंडियन प्रीमियर लीग का चैम्पियन बनाया है। मगर सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि क्या माही अगला इंडियन प्रीमियर लीग खेलेंगे या नहीं?

इन 2 वजहों से धोनी जल्द छोड़ेंगे CSK का नेतृत्व

बताया जा रहा है कि माही अगले सीजन से पहले न केवल ‘पीली ड्रेस’ की कप्तानी छोड़ देंगे बल्कि क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे। इसके 2 बड़े कारण है, आईये जानते हैं।

  • माही का प्रयास किया कि वो संन्यास से पहले अपनी कप्तानी में CSK को एक बार और आईपीएल चैंपियन बनाएं, अब माही का ये मिशन पूरा हो चुका है। माही के लिए ट्रॉफी के साथ संन्यास लेना का गोल्डन चांस है जो उन्हें नहीं गंवाना चाहिए।
  • माही ने एक कप्तान के तौर पर भले ही IPL 2021 में बड़ी सफलता प्राप्त की है, किंतु बैटिंग में वो फ्लॉप रहे। उन्होंने इस सीजन में 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने अधिकतर मौके पर छठे या सातवें नंबर पर बैटिंग की। इस दौरान माही ने 16.28 की औसत और 106.54 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 114 रन बनाए। इस इंडियन प्रीमियर लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 18* रहा। जाहिर सी बात है उनकी बढ़ती उम्र का असर बल्लेबाजी पर स्पष्ट नजर आ रहा है।
Related News