धोनी का मैदानी में वापसी करने का प्लान तैयार, इन मैचों को खेलते हुए आएंगे नज़र

img

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करियर को लेकर अटकले खत्म होते नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, हालाँकि ऐसा नहीं है, वो अब जल्द ही मैदान में वापसी करते हुए दिख सकते हैं.


आपको बता दें कलि 38 साल का यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो धोनी ने आईपीएल 2020 के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का ट्रेनिंग कैंप एक मार्च से शुरू हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि धोनी 29 फरवरी को चेन्नई पहुंच जाएंगे. इस बार आईपीएल के मुकाबले 29 मार्च से शुरू होंगे.

दूसरी तरफ, बताया जाता है कि सीएसके ने भी अपने ‘थाला’ के स्वागत के लिए खास तैयारी की है. वहीं दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में 2019 विश्व कप से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर हैं. पिछले साल नवंबर में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान धोनी से उनकी वापसी के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था, ‘जनवरी तक मत पूछो .’

गौरतलब है की धोनी को साल की शुरुआत (16 जनवरी) में ही बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच रांची में अपनी घरेलू टीम झारखंड के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए थे.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी 2000 करोड़ रु से ज्यादा की अवैध सम्पत्ति

Related News