img

छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार जमकर घमासान देखने को मिलेगा। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है वो भी चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले जिसने इस बार के चुनाव को काफी रोचक बना दिया है। पाटन विधानसभा सीट पर भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल को उम्मीदवार बनाकर चुनावी रण में उतारा है।

इस बार सबकी नजर चाचा भतीजे की चुनावी लड़ाई पर होगी। मैं बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर स्वयं भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वो मुस्कुराने लगे। इस दौरान उन्होने डर का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि आज मुझे पता चला की जो लिस्ट जारी हुई है वो खास नहीं है। बीजेपी सब जगह भय से, लालच से हमारे लोगों तोड़ना चाहती हैं। लेकिन जनता जान चुकी है और।

माना जा रहा है कि बीजेपी ने काफी सोच समझकर ये दांव खेला है। पाटन से सीएम भूपेश बघेल ने जीत हासिल की। ऐसे में बीजेपी ने उनके ही गृह जिले से सांसद भतीजे को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में ये सीट बेहद खास हो गई है। भूपेश बघेल अपने आक्रामक राजनीति के लिए जाने जाते हैं तो वहीं उनके भतीजे विजय बघेल भी अपनी सधी हुई राजनीति के लिए फेमस हैं। वो अपने चाचा पर उसी अंदाज़ में वार करते हैं जिस तेवर के साथ सीएम निशाना साधते हैं। कक्का भतीजा के बीच बाजी कौन मारता है? रिपोर्ट छतीसगढ तक। 

--Advertisement--