
उत्तर प्रदेश ।। आज हर जगह बस इसी गठबंधन की चर्चा हो रही है। कुछ नेता इस गठबंधन को बहुत ही मजबूत मान रहे है तो कुछ नेताओं का मानना है कि इस गठबंधन से लोकसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। इसी बीच यूपी के सीएम योगी ने इस गठबंधन बारे में कुछ ऐसा कहा जिससे माया-अखिलेश की नींद उड़ जाएगी। आइए जानते है इस पूरी खबर के बारे में।
हाल ही में योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा के गठबंधन के बारे में भी बात की और कहा कि इन दोनों पार्टियों का गठबंधन केवल स्वार्थ के लिए हुआ है और इसके लिए सपा काफी उतावली भी थी। योगी का कहना है कि जनता बहुत समझदार है और वह अच्छे तरीके से जानती है कि यह गठबंधन किस उद्देश्य से हुआ है।
पढ़िए- लखनऊ गेस्ट हाउस कांड को लेकर शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, बोले- मायावती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
इसलिए उन्हें इस गठबंधन से कोई डर नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी BJP की ही जीत होगी। इस गठबंधन पर बात करते हुए योगी ने गठबंधन पर एक सवाल भी उठाया और पूछा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के विपक्ष में प्रधानमंत्री का दावेदार मायावती होगी या अखिलेश यादव होंगे ?
हालांकि इसके अलावा भी योगी ने सपा बसपा के गठबंधन पर बहुत तीखे वार किए और इस गठबंधन को जातिवादी, भ्रष्टाचारी, गुंडों की सरकार बताया।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार बसपा और सपा ने अपने राज के दौरान राज्य में अराजकता, गुंडागर्दी, लूट खसोट और दंगे किये थे जबकि BJP सबका विकास करने के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं निकाल रही है। आगे योगी जी ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि इस गठबंधन से BJP को कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि उन्हें निपटाने में BJP को बहुत ही आसानी होगी।