क्या भारत के हिस्से आया PoK? जानिए पाकिस्तान ने कैसे की एक बड़ी गड़बड़ी

img

कोरोना वायरस के जंग के बीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में पिछले दिनों भारत की ओर से वेदर बुलेटिन में गिलगित-बल्टिस्तान को शामिल किए जाने पर पाकिस्तान काफी बौखला गया था। उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर अपने दावे को दोहराना शुरू किया।

इसके साथ ही यहां तक कि अपने वेदर बुलेटिन में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तापमान बताकर जवाब देने की कोशिश भी की, जो तकनीकी गलती की वजह से उसे उलटी पड़ गई। अब एक बार फिर तकनीकी पेच के चक्कर में पाकिस्तान ने जाने-अनजाने PoK को भारत का हिस्सा घोषित कर डाला।

दरअसल, पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के लिए बनाई गई वेबसाइट पर देश का नक्शा जारी किया जिसमें भारत भी दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स की नजर फौरन इस बात पर गई कि इस नक्शे में उस हिस्से को भारत में शामिल दिखाया गया है जिस पर भारत का दावा है। यानी यह भारत द्वारा मान्य नक्शा ही दिखा रहा था। इसे लेकर पाकिस्तान की किरकिरी भी हो गई कि उसने खुद ही अपनी साइट पर ऐसा नक्शा जारी कर दिया जिससे PoK पर उसका दावा कमजोर होता है।
Related News