आज फिर सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल का भाव स्थिर, जाने आज का रेट

img

नई दिल्‍ली, 22 सितम्‍बर यूपी किरण। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवार को कटौती की है। तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती लगातार छठे दिन की है। वहीं, पेट्रोल की कीमत भी 8 पैसे प्रति लीटर घटाया है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत घटकर क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 71.28 रुपये, 77.74 रुपये, 76.72 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत घटकर नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 71.69 रुपये, रांची में 75.43 रुपये, लखनऊ में 71.61 रुपये और पटना में 76.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इस महीने डीजल 2.28 रुपये हुआ सस्ता
उल्‍लेखनीय है कि बीते जुलाई माह के मुकाबले 3 सितम्‍बर से डीजल की कीमत रह-रह कर घट रहा है, जिसकी वजह से आज तक इसमें 2.28 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।

 

 

Related News