Digital Democracy: ‘mygov’ के मंच पर हाजिर हुई UP सरकार

img

Lucknow। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को डिजिटल लोकतंत्र (Digital Democracy) प्लेटफार्म https://up.mygov.in/ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार अब सरकार-नागरिक सहभागिता के राष्ट्रीय मंच ‘माईगव’ पर उपलब्ध हो गई है। अब सरकारी नीतियां तय करने, जनहित की योजनाओं और किसी अहम मुद्दे पर विमर्श के लिए प्रदेशवासियों के पास एक और मंच उपलब्ध हो गया है।

‘माईगव’ के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले सरकार में जन-भागीदारी नगण्य थी। आमजन की भावनाओं, विचारों के लिए कोई स्थान नहीं था। लेकिन 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के मात्र दो माह के भीतर जुलाई में ‘माईगव’ प्लेटफार्म की शुरुआत की गई। सीएम ने कहा कि आज सात वर्ष में इस (Digital Democracy) ऐप ने सुशासन में अहम भूमिका निभाई है।

येदियुरप्पा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कल हो जायेगा नए मुख्यमंत्री पर फैसला

मुख्यमंत्री ने ‘माईगव’ की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोगों ने तकनीक की उपयोगिता को महसूस किया। उन्होंने कहा कि 80 हजार से अधिक फेयर प्राइस शॉप में ई-पॉश मशीन लगाकर उसे सरकार के पोर्टल (Digital Democracy) से जोड़ा। इसके जरिये आज 15 करोड़ से अधिक लोगों को पीडीएस का लाभ मिल रहा है। इस तकनीक के जरिये पहले से अधिक मात्रा में लोगों को खाद्यान्न वितरित हो रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल डेमोक्रेसी (Digital Democracy) की दिशा में ‘माईगव’ एक अहम कदम है। पिछले सात वर्षों में यह प्लेटफार्म सरकार की नीतियों के निर्माण में जनता की रायशुमारी का आधार बना है।

वर्चुअल कार्यक्रम में ‘माईगव’ के सीईओ अभिषेक सिंह ने इस ऐप के सात वर्षों के सफर के बारे में बताया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश ‘माईगव’ से जुड़ने वाला 15 वाँ राज्य है। अंत में प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। (Digital Democracy)

Mangla Gauri Vrat 2021: सावन का पहला मंगला गौरी व्रत कल, जानें पूजा विधि और महत्व

 

Related News