होटल में खाने गए दलित युवकोंं से मारपीट, जिग्नेश की आंदोलन को चेतावनी

img

नई दिल्ली॥ अहमदाबाद शहर के साबरमती क्षेत्र की एक होटल में खाने गए दलित लड़कों के साथ होटल मालिक समेत अन्य शख्सों ने मारपीट की। जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। घटना को लेकर विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा नहीं गया तो गुजरात बंद का ऐलान करेंगे।

सूचना के अनुसार, अहमदाबाद के साबरमती टोलनाका क्षेत्र में प्रज्ञेश परमार समेत तीन युवक खाने गए थे। जहां हाथ लगने से भोजन गिर गया। जिसे लेकर होटल मालिक जोगी ठाकोर भड़क गया और युवकों की जाति को लेकर कमेंट करते हुए कहा कि मेरी होटल में आकर मेरा नुकसान करते हो।

पढ़िए-OMG! प्रेमी ने शादी के लिए रख दी अनोखी शर्त, कहा- पहले बहन की अश्लील तस्वीरें भेजो, गर्लफ्रेंड ने लाइव…

ऐसा कहते हुए युवकों के साथ जोगी ठाकोर और महेश ठाकोर समेत तीन शख्सों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें प्रज्ञेश परमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे चांदखेडा के ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद सिविल हॉस्पिटल में एडिमट कराया गया है। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

दूसरी तरफ इस घटना को लेकर वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। ट्वीट में जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि साबरमती में रविवार की रात दलित युवकों पर हिंसा की गई, जिसकी सिर्फ निंदा नहीं बल्कि आक्रोश के साथ आंदोलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री को चेतावनी देता हूं कि यदि सरकार आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट कर सजा नहीं करती है तो गुजरात बंद का आह्वान करूंगा।

Related News