कोरोना का दर्द झेलते हुए दायित्वों का निर्वहन करते रहे डीआईओ डॉ.संजय

img

कुशीनगर। देश में कोविड टीकाकरण के लाभार्थियों का आकड़ा 100 करोड़ के पार तथा जिले में बीस लाख लाभार्थियों के पार हो गया है। कुशीनगर में करीब 16.08 लाख लाभार्थियों को प्रथम डोज तो करीब 3.92 लाख लाभार्थियों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। यह सफलता जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों तथा सहयोग में लगी संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से मिली। कोरोना का दर्द झेलते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता बताते हैं कि वह अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना पाजिटिव हुए तथा 29 अप्रैल से 30 मई तक होम क्वारंटीन में रहे।

VACCINATION

इस दौरान भी कोविड टीकाकरण का काम प्रभावित नहीं होने दिया । वह मोबाइल तथा जूम मीटिंग के जरिये टीम के लोगों से वार्ता करते रहे। सभी का मनोबल बढ़ाते रहे। उचित लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाते रहे। लगातार काम करने की वजह से कोरोना का भय भी मन से दूर होता गया। कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में कोरोना पाजिटिव रहे यूएनडीपी से जुड़े जिला कोल्ड चेन मैनेजर सत्यप्रकाश द्विवेदी ने भी भरपूर साथ दिया।

सत्यप्रकाश मई माह के पहले सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव हुए, उनके साथ उनकी पत्नी व दो बच्चे भी पाजिटिव हो गये। वह अपने चार सदस्यीय परिवार के साथ होम क्वारंटीन हो गए। क्वारंटीन के दौरान वह भी मोबाइल, लैपटॉप के जरिये अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे। सत्यप्रकाश खुद बताते हैं कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता से मोबाइल के जरिये संपर्क कर इलाज भी कराते रहे। इतना ही नहीं होम क्वारंटीन के दौरान वैक्सीन की उपलब्धता, तापमान की ऑनलाइन मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलीजेंस नेटवर्क का काम भी देखते रहे। उस दौरान एक एक दिन में 50 से अधिक काल भी रिसीव करते रहे।

दूसरी डोज लगवाएं लोग

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि जो लोग कोविड टीके का पहला डोज लगवा लिए हैं , वह दूसरी डोज जरूर लगवा लें। दूसरी डोज लगवाना भी बहुत जरूरी है। पहला डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज लगवाने में कतई लापरवाही न बरतें। टीके की दोनों डोज के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहें ।

Related News