Uttrakhand news: पहाड़ों में इस वजह से उफनाई नदियां, ऋषिकेश-बदरीनाथ समेत कई NH बंद

img

देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand news) में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से यहां के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। राज्य के कई जिलों में नेशनल हाईवे पर मलबा आने की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं जिसके चलते जगह-जगह गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी हैं। लोगों को सड़कों पर ही रात गुजारनी पड़ रही हैं। भारी बरसात के बाद गंगा सहित अन्य नदियां उफान पर हैं।

Uttrakhand news

नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है।लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गयी है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी करते हुए बहुत जरूरी नहीं होने पर पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी है। उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। (Uttrakhand news)

मौसम के बिगड़ते मिजाज की वजह से नदियों के किनारे रह रहे लोग बाढ़ की आशंका को देखते हुए सहमे हुए हैं। देहरादून के मालदेवता रोड पर सड़क पर मलबा से रास्ता बाधित हो गया है। हालांकि राहत की बात है कि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुईहै। सड़क पर मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रही बारिश से काम में बाधा आ रही है। पर्यटन नगरी मसूरी में भी देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। (Uttrakhand news)

दूसरी ओर, पर्यटक स्थल केंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने से फॉल में मलबा भरने से पर्यटकों को उधर जाने से रोक दिया गया है।राज्य में लगातार हो रही बारिश के की वजह से पर्वतीय जिलों के ग्रामीण इलाकों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हरिद्वार से नजीबाबाद हाइवे में कोटावाली नदी उफान पर है। पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा भारी वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी है। (Uttrakhand news)

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका है। उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बुधवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने का खतरा है। (Uttrakhand news)

UP POLICE: दारोगा पर लगा ऐसा आरोप की सिर्फ बनियान और तौलिये में भेज दिए गए जेल, जानें पूरा मामला

Related News