img

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लेकर चर्चा हर ओर जारी है। चर्चा है कि द्रविड़ के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी मुख्य कोच बनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिर हर कोई क्यों इंडिया का कोच बनने से मना क्यों कर रहा है, तो उसके 3 अहम वजहें है- आईये जानते हैं।

पहली वजह- कोच पद का कार्यकाल बहुत ज्यादा नहीं होता. साथ ही उन पर कम कार्यकाल में बढ़िया नतीजे देने की टेंशन भी रहती है. अगर परिणाम अच्छा नहीं आया तो लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं।

दूसरी वजह- वर्तमान में इंडिया साल भर में लगभग नौ महीने ग्राउंड में रहती है. ऐसे में कोच को भी क्रिकेटरों के साथ हमेशा दौरों पर रहना पड़ता है. जिसके चलते वो अपने परिवार को टाइम नहीं देते पाते हैं. यह उनके लिए एक बड़ी परेशानी रहती है।

तीसरी वजह- इंडियन क्रिकेट प्रेमियों में इस खेल को लेकर बहुत जूनू भरा है। यदि टीम को जीत मिलती है तो वो कप्तान, कोच और क्रिकेटरों को सिर पर बैठा लेते हैं. वहीं हार मिलती है तो वो उनकी इज्जत उतारने में भी बिल्कुल कसर नहीं छोड़ते हैं।
 

--Advertisement--