कम्प्यूटर की कम स्पीड से न हों परेशान, अपनाएं ये तरीके, बिजली की रफ्तार से चलेगा आपका PC

img

अजब-गजब॥ आप अपने कम्प्यूटर (पर्सनल कम्प्यूटर) या डेस्कटॉप पर घंटों वक्त बीताते हैं लेकिन कम्प्यूटर की देखभाल को लेकर लापरवाह हैं। तो अलर्ट हो जाइए आपकी ये लापरवाही आपके कम्प्यूटर की सेहत पर भारी पड़ सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने कम्प्यूटर को एकदम फिट रख सकते हैं।

लैपटॉप के लिए तो कूलिंग पैड जैसे कई और दूसरे तरीके हैं जिनकी सहायता से आप अपने कम्प्यूटर को गर्म होने से रोक सकते हैं। परंतु अपने कम्प्यूटर के बारे में आप बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं।

सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि जहां आपका कम्प्यूटर रखा है। क्या वहां हवा आ-जा सकती है? दरअसल लगातार चलते रहने से कम्प्यूटर गर्म होता है और वो ऐसी जगह होना चाहिए जहां वेंटिलेशन की पूरी व्यवस्था हो। इसके अलावा आपको अपने कम्प्यूटर के कूलिंग फैन को भी निरंतर चैक करते रहना चाहिए।फैन खराब होने का सीधा प्रभाव कम्प्यूटर पर पड़ता है।

यदि आप ऐसी जगह रहते हैं जहां बिजली की परेशानी अधिक है। तो आपको कम्प्यूटर के साथ यूपीएस का प्रयोग करना चाहिए। ये आपके कम्प्यूटर को अचानक होने वाले शट डाउन से बचाती है।

यदि आप अपने कम्प्यूटर की प्रति दिन साफ सफाई नहीं करते तो धूल आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए एक वक्त अंतराल के बाद अपने कम्प्यूटर को साफ रखें और सीपीयू के कवर को हटाककर अंदर तक सफाई करें। इससे कम्प्यूटर सुरक्षित रहेगा।

पढि़ए-अब स्वादिष्ट भोजन में नहीं लगेगा प्याज का तड़का, मंहगाई के चलते रेस्टोरेंट मालिकों ने उठाया ये कदम

Related News