प्रेग्नेंसी के दौरान इन 3 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का ना करें USE, बच्चे पर पड़ सकता है खतरनाक असर

img

एक स्त्री अपने गर्भ में एक नए जीवन को जन्म देती है। ऐसे में गर्भावस्था का वक्त बहुत अहम होता है क्योंकि इसमें न केवल बच्चे का जिस्म विकसित होता बल्कि होने वाली मां के शरीर में भी बहुत बदलाव आता है। इस फेरबदल का असर बच्चे पर पड़ता है, ऐसे में बहुत अहम है कि प्रेग्नेंसी में हर वस्तु का उपयोग सोच समझकर किया जाए।

pregnant women

आज हम आपको ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनका उपयोग गर्भावस्था के वक्त नहीं करना चाहिए-
  • गर्भावस्था के दौरान आपके चेहरे पर पिंपल्स हो गए हैं, तो उन्हें हटाने के लिए एक्ने क्रीम का उपयोग ना करें अन्यथा इसकी वजह से आपके अजन्मे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है। गर्भावस्था के वक्त तेज खुशबू वाले डिओडरेंट, परफ्यूम और बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें बनाने में कुछ ऐसे केमिकल्स का उपयोग किया जाता है।
  • गर्भावस्था के दौरान हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन इसे बनाने में कुछ मात्रा में थियोजिकॉलिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि गर्भावस्था में हानिकारक साबित हो सकती है।
  • चेहरे तथा त्वचा को गोरा बनाने वाली क्रीम में हाइड्रोक्यूनोन नामक केमिकल का यूज किया जाता है। ये जिस्म के एंजाइम को नियंत्रित करके त्वचा को ब्लीच करती है। ये क्रीम 35 से 45 फीसदी तक शरीर के भीतर समा जाती है, जो कि बच्चे के पूर्ण विकास को बाधित करती है। गर्भावस्था के दौरान और बच्चे को दूध पिलाते वक्त इस क्रीम का यूज करने से पूरी तरह से बचें।

 

Related News