रोज सुबह उठते ही करें ये 6 काम, जीवन में आएगी सुख समृद्धि

img

सुबह उठना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही भारी और संवेदनशील कार्य होता है। लेकिन इस वक्त पर यदि आप अपने आप को संभाल लेते है तो आप को अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ आपको जीवन में सफलता भी अवश्य मिलती है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हमेशा से यह माना जाता है कि जो भी व्यक्ति रोज सुबह सूर्य के उदय होने से पहले उठ कर के इन 6 कार्यों को करता है तो उसके जीवन में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही साथ घर-परिवार में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है।

सुख समृद्धि

समुद्र शास्त्र में कहा गया है, अपने पैरों को रखें खूबसूरत, जानिए इसके पीछे का कारण!

हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सुख-शांति और तरक्की की कामना करता है। जिसके कारण वह कई बार बड़े-बड़े उपाय करने को भी तैयार हो जाता है लेकिन कई बार फिर भी उसे उसके मतानुसार या मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। इसके लिए वास्तु शास्त्र मानता है कि इसके पीछे की वजह है आपके द्वारा दैनिक जीवन में करने जाने वाली  छोटी-छोटी अनदेखी हो सकती है।और इस अनदेखी का प्रभाव सीधा जाकर आपके ग्रहों की स्थिति पर पड़ता है। वैदिक शास्त्रों और ज्योतिष शास्त्रों में जिस प्रकार से हर व्यक्ति को सूर्य के उदय से पहले अपना बिस्तर त्याग देना व छोड़ देना शुभ माना जाता है, ठीक उसी प्रकार सुबह उठ कर ही यह  6 कार्यों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन पर्यंत आती रहती है।

तो चलिए आज हम आप को उन 6 उपायो को बताते है जो रोज सुबह उठ कर करने से आपका जीवन खुशियों से भर जाऐगा और जातक के जीवन में सुख समृद्धि का निवास होगा।

1.रोज सुबह उठ कर अपनी हथेलियों के दर्शन करना

यदि बात ज्योतिष शास्त्र और वैदिक शास्त्र की करें तो इनका मानना है कि यदि मनुष्य रोज सुबह उठ कर अपनी हथेलियों के दर्शन करना है तो उसके ऊपर भगवान की कृपा सदैव बनी रहती है। क्योकि मनुष्य के हथेलियों में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और मां सरस्वती का वास होता है।

2.प्रत्येक दिन सुबह उठकर के धरती माता को प्रणाम करें

हिंदू धर्म शास्त्रों एवं ग्रंथो में सुबह उठते ही सीधा धरती पर पैर रखना बहुत ही दोषपूर्ण माना गया है। इसलिए जब आप सुबह उठते है तो जमीन पर सीधे अपने पैरों को नहीं रखें इस साल बचना चाहिए। वरन् प्रत्येक दिन सुबह उठकर पैरों को धरती पर रखने से पहले धरती माता को प्रणाम करके उनसे धरती पर पैर रखने की माफी मांगती चाहिए।

3.रोज भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए

यदि आप रोज सुबह जल्दी उठ कर के स्नान आदि से निवृत्त होकर के पूजा करते है तो यदि आप से संभव हो सके तो जल से भरे तांबे के कलश अथवा लोटे से  सूर्य भगवान को जल जरूर अर्पित करना चाहिए। हिंदू धर्म में यह बहुत ही महत्वपूर्ण और फलदायक माना गया है। वैदिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की बात करे तो इनके अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास और तरक्की दोनो में ही वृद्धि होती है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आत्मविश्वास और तरक्की दोनो के कारक सूर्य देव है। इसीलिए रोज सुबह उठकर के भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए ताकि आप पर उनकी कृपा बनी रहे और  आपके जीवन से सभी दोष दूर होकर के आपको आपके कार्यों में सफलता मिलें।

4.अपने मंदिर व पूजा स्थल को सदैव व्यवस्थित रखें

घर का जो पूजा स्थल व मंदिर होता है वहां पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए इस जगह को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना बहुत ही जरूरी होता है। हिंदू धर्म शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर का मंदिर व पूजा स्थल व्यवस्थित और साफ सुथरा नही रहता है तो ऐसी स्थिति में घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। ऐसे में स्नान करके और स्वच्छ वस्त्र पहन लेने के बाद सुनिश्चित करें कि घर के मंदिर में भगवान की प्रतिमा और पूजन सामग्री की सभी वस्तुएं सही ढंग से व्यवस्थित हों।

5.पहली रोटी गाय माता को लिए निकालें व खिलाएं

हिंदू धर्म में गौमाता को विशिष्ट और महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। हिंदू धार्मिक वेद पुराण में गौमाता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास माना जाता है। इसलिए वैदिक शास्त्र कहता है कि सुबह का भोजन बनाते वक्त आपकी जो सबसे पहली रोटी बनती है वह गाय के लिए निकाल लेनी चाहिए। ऐसा करने से सभी देवी देवताओ की कृपा आप पर बनी रहती है और जीवन के सभी दोष नष्ट हो जाते हैं और साथ ही साथ आपको अपने सभी कार्यों में सफलता मिलती है।

6.दही-शक्कर खाकर बाहर जाएं

एक मान्यता है कि यदि आप किसी शुभ काम के लिए बाहर निकल रहें है तो इस समय दही-शक्कर खाकर जाना चाहिए। ज्योतिष और वैदिक शास्त्र कहता है ऐसा करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिस से आपके काम बनने अथवा होने की संभावना बढ़ जाती है।

सुबह उठने से हमारा शरीर स्वस्थ और फिट रहता है एक शोध के मुताबिक सुबह उठने वाले लोगों की बुद्धि देर से उठने वालों के मुकाबले में तेज होती है। सभी काम सुचारू रूप से सही समय पर होते है और रात में भी अच्छी नींद आती हैं।

Jyotish Tips: शरीर के इन स्थानों पर बने तिल कम उम्र में धनवान बनने का संकेत देते हैं

Related News