क्या आप अपने चेहरे से दाग धब्बों से छुटकारा पाना चाहतें हैं तो अपनाएं ये तरीके

img

आपकी मदद के लिए कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies) बता रहे हैं इन्हें आजमाकर देखें कैसे आपकी त्वचा से दाग धब्बे (Stains) गायब हो जाएंगे। जी हां आपको बताते चलें की उम्र बढ़ने के साथ ही आपकी त्वचा की उम्र भी ढलने लगती है ऐसी में आपकी त्वचा डल, बेजान दिखने लगती है।

भींषण हादसा : दिलदहला देने वाला हुआ हादसा, 12 लोगों की हुई मौत, हुआ यूं कि…

झुर्रियों और लकीरों से त्वचा भर जाती है, जो देखने में काफी खराब नजर आती हैं. आप भी परेशान हैं बढ़ती उम्र से संबंधित इन सभी समस्याओं से त्वचा का खास ख्याल रखना होगा. इसके लिए एंटी एजिंग फूज्स का सेवन करें। (Best Anti Aging Foods For Women) यह स्किन से रिंकल्स, साइंस ऑफ एजिंग की समस्याओं को दूर रखते हैं।

Healthy Skin: क्या आप चाहते हैं सर्दियों में त्वचा रहे स्वस्थ और चमकदार, तो अपनाएं ये तरीके

इन सुपरफूड्स का सेवन

1. मेथी
सर्दियों में मेथी खूब मिलती है। इसका सेवन करना शुरू कर दें। मेथी में खनिज, पोषक तत्व, एंटीऑक्सिडेंट्स काफी होते हैं, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर करने में मदद करती है। यह कम उम्र में त्वचा में होने वाली समस्याओं से भी आपको बचाए रखती है। चेहरे की झुर्रियां भी दूर होती हैं।

bigg boss 13 : इस बात को लेकर सलमान खान को आया गुस्सा, लगाएंगे इन कंटेस्टेंट्स की क्लास

चेहरे पर लाने चाहते हैं ग्लो तो खाएं मेथी

2. अंडे
त्वचा और बालों को हेल्दी रखना है, तो एक अंडा हर दिन नाश्ते में खाएं। कोशिकाएं प्रोटीन से बनती हैं और अंडों में प्रोटीन काफी मात्रा में होती है। तो अधिक दिनों तक चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना है, तो अंडा जरूर खाएं।

तो इस वजह से बच्चें होतें है मानसिक बीमार, स्टडी में यह बात आई सामने, बता दें कि…

3. एवोकाडो
स्किन को हेल्दी रखने के लिए विटामिन्स और खनिजों का सेवन करना चाहिए। एवोकाडो में विटामिन्स और खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये सुपरफूड्स त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है, जो त्वचा की कोशिकाओं को पोषण देता है।

क्या आप है छोटी हाइट से परेशान तो अपनाएं ये तरीके, ये हैं लंबाई बढ़ाने के टिप्स

4. दही
घरेलू नुस्खों में दही का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है। दही में मौजूद कैल्शियम त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत बनाता है। इससे दाग-धब्बे, साइंस ऑफ एजिंग, रिंकल्स, मुंहासों आदि से भी छुटकारा मिल सकता है।

#Ragini MMS Returns : सनी लियोन की ये #HOT फिल्म मचाने जा रही धूम, सनी ने कहा मजा डबल करने…

5. बादाम
बादाम न सिर्फ मेमोरी के लिए फायदेमंद है बल्कि यह आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। बादाम में ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ ही विटामिन ई भी होता है, जो त्वचा में नई कोशिकाएं के निर्माण में मदद करता है। बादाम खाने से भी चेहरे पर ग्लो लाया जा सकता है।

Related News