होम आइसोलेशन के दौरान यहां से देहरादून पहुंच गया डॉक्टर, केस दर्ज

img

नई दिल्ली॥ कोरोना संक्रमण को गंभीरता से न लेने व होम आइसोलेशन के दौरान हिसार से देहरादून चले जाने के मामले में शहर पुलिस ने एक चिकित्सक पर केस दर्ज किया है। विभाग का कहना है कि कोरोना के मामले में आम आदमी ही नहीं, चिकित्सक भी लापरवाही बरत रहे हैं।

Corona in dehradun

इस संबंध में सिविल सर्जन ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार ऋषि नगर स्थित आकाश अस्पताल के संचालक के बेटे डॉ. अंकित जैन की रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया, मगर डॉ. अंकित 31 जुलाई को देहरादून स्थित हिमालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एमएस सर्जन में दाखिला लेने पहुंच गए।

यही नहीं, उन्होंने वहां झूठा शपथ पत्र भी जमा कराया कि वह न तो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं और न ही ऐसे किसी व्यक्ति के साथ रहे हैं, जबकि वह खुद संक्रमित है। इस तरह से उन्होंने होम आइसोलेशन के नियम को तोड़ा है।

इसलिए उसके खिलाफ महामारी एक्ट-2020 के तहत कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है। शहर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक संक्रमित डॉक्टर के खिलाफ आइसोलेशन के दौरान नियमों की अवहेलना करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related News