नर्सिंग होम में खबर संग्रह करने गए पत्रकार को डॉक्टर ने दी धमकी, शिकायत दर्ज 

img

नई दिल्ली॥ हुगली जिले के आरामबाग स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों के परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर खबर संग्रह करने गए एक दैनिक अखबार के पत्रकार को नर्सिंग होम के डॉक्टर ने जेल भेजने की धमकी दे डाली।

nursing home

इस बाबत पीड़ित पत्रकार ने आरामबाग थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम आरामबाग लिंक रोड के किनारे स्थित न्यू सीसी नर्सिंग होम में एक बांग्ला दैनिक के स्थानीय पत्रकार महेश्वर चक्रवर्ती खबर संग्रह करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत की।

इसके अलावा उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की भी प्रतिक्रिया ली। इसी दौरान अचानक इस अस्पताल से जुड़े चिकित्सक अशोक नंदी के चेंबर से पत्रकार के पास फोन आया और उन्हें डा अशोक नंदी से मिलने को कहा गया। पत्रकार महेश्वर चक्रवर्ती तत्काल डा अशोक नंदी से मिलने गए।

आरोप है कि डॉक्टर के चेंबर में घुसते ही उन्होंने पत्रकार महेश्वर चक्रवर्ती के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पत्रकार के साथ गाली गलौज भी की गई। साथ ही डॉ अशोक नंदी ने पत्रकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि उन्होंने नर्सिंग होम में आकर तस्वीरें क्यों ली। डॉक्टर ने पत्रकार का परिचय पत्र छीन लेने की भी धमकी दी।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके नर्सिंग होम के खिलाफ कोई खबर दिखाई गई तो चिकित्सक संगठनों के साथ मिलकर व आरामबाग शहर को अचल कर देंगे और सफीकुल इस्लाम की तरह महेश्वर चक्रवर्ती को भी जेल भिजवा देंगे। इसके बाद रविवार रात पीड़ित पत्रकार महेश्वर चक्रवर्ती ने मामले की शिकायत आरामबाग थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि मरीजों के परिजनों ने इस नर्सिंग होम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Related News