कानपुर हैलेट के डॉक्टरों ने किया कमाल, इस विधि से निकाल दिया पांच किलो का ट्यूमर

img

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित हैलट अस्पताल में पहली बार पांच किलो का ट्यूमर दूरबीन विधि से निकाला गया। मरीज कई साल से प्राइवेट हॉस्पिटल्स के चक्कर काट-काट कर प्रश्न हो गयी थी। रोगी स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुकी है।

tumor

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर के बड़ा गांव की रहने वाली वर्षीय 75 राजरानी के अंडाशय में डरमोएड सिस्ट था। यह सिस्ट पैदाइशी होता है। सिस्ट धीरे-धीरे पांच किलो का ट्यूमर बन गया। पेट में सिस्ट के चार बार घूम जाने के कारण महिला की तकलीफ बढ़ गई थी। सिस्ट में लिक्विड पदार्थ की मात्रा बहुत कम होती है और ये सॉलिड होता है। जब मरीज हैलेट अस्पताल आयी तो उसे 12 नवंबर को ही भर्ती कर लिया गया।

सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीडी यादव ने इनकी 13 नवंबर को सर्जरी की। प्रोफेसर जीडी यादव ने बताया कि मरीज को चीरा नहीं लगाया गया बल्कि दूरबीन विधि से धीरे-धीरे ट्यूमर काट कर निकाल दिया गया।उन्होंने बताया कि पैदाइशी सिस्ट होने के कारण से इसके अंदर बाल, दांत और दूसरा पदार्थ भरा हुआ था। बता दें कि हैलट में दूरबीन विधि से इतना बड़ा ट्यूमर निकालने का ये पहला मामला है। मरीज राजरानी को बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। उसकी सेहत सामान्य है।

Related News