डाक्टरों ने 3 घंटे इधर-उधर दौड़ाया, समय पर इलाज नहीं मिला, मासूम ने पिता की गोद में तोड़ा दम

img

नोएडा॥ सेक्टर-30 के जिला अस्पताल में 5 साल की बच्ची ने समय पर इलाज नहीं मिलने पर दम तोड़ दिया। आरोप है कि बच्ची का पिता गोद में लेकर एक डॉक्टर के पास से दूसरे के पास दौड़ता रहा। समय पर इलाज नहीं मिलने से गंभीर रुप से बीमार बच्ची ने अंतत: दम तोड़ दिया।

नोएडा के सेक्टर 49 बरौला निवासी विनीत वाल्मीकि नोएडा अथॉरिटी में सफाईकर्मी हैं। बुखार और सर्दी की दिक्कत से परेशान अपनी 5 साल की बच्ची को लेकर मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे थे। यहां सुबह 8 बजे ओपीडी में 151 कमरे में डॉक्टर को दिखाया। विनीत ने बताया कि डॉक्टर ने इलाज शुरू करने से पहले एक्सरे कराने भेज दिया। वहां भी लंबी लाइन लगी थी। किसी तरह एक्सरे रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास दोबारा पहुंचे।

पढि़ए-शर्मनाक- कक्षा 9 की दृष्टिहीन छात्रा से दो शिक्षकों ने किया रेप!

2 घंटे लाइन में लगने और इंतजार के बाद डॉक्टर अपने चेंबर में नहीं मिले तो इमर्जेंसी में ले गए। वहां लाइन में लगे थे, तभी बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने एक्सरे रिपोर्ट के आधार पर बच्ची के फेफड़े में खराबी को मौत की वजह बताई। जिला अस्पताल में इमर्जेंसी में ओपीडी के समय डॉक्टर गंभीर हालत में आने वाले मरीजों को भी नहीं देखते। बच्ची की मौत के बाद पीड़ित पक्ष ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया।

Related News